स्वच्छता पखवाड़ा 2024
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी), भारत सरकार, में दिनांक 01 जुलाई 2024 से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।
इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पीएनजीआरबी के प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए स्वच्छता पोस्टरों को ‘नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड’, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली में भेंट स्वरूप दिया गया। दिव्यांग विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर स्किट (व्यंग्य रचना) में इन पोस्टर्स के माध्यम से सुंदर और सारगर्भित प्रस्तुति दी।
"हम सबने स्वच्छ भारत की इक सुंदर तस्वीर बनाई है,
इसे साकार करने की हम सबने मिलकर क़सम खाई है"